More

    प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र

    कलेक्टर ने पण्डरभट्ठा स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी टीम के कार्यों की सराहना की

    मुंगेली // केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुंगेली विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के अवसर पर पण्डरभट्ठा टीम के कार्यों की सराहना की और राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त होना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने पूरे स्वास्थ्य टीम को आगे भी इसी तरह कार्य करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू.ए.एस.) के मूल्यांकन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को 75.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन जनवरी 2023 में केन्द्रीय टीम द्वारा किया गया था। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए आमजनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी, मेडिसीन कक्ष, लैब, नियमित टीकाकरण सहित सारी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से है, जिसके तहत यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार सहित पण्डरभट्ठा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रुति गोलछा और टीम उपस्थित थे।

     

    Trending News

    Technology

    कलेक्टर ने पण्डरभट्ठा स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी टीम के कार्यों की सराहना की मुंगेली // केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुंगेली विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के अवसर पर पण्डरभट्ठा टीम के कार्यों की सराहना की और राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त होना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने पूरे स्वास्थ्य टीम को आगे भी इसी तरह कार्य करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू.ए.एस.) के मूल्यांकन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा को 75.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन जनवरी 2023 में केन्द्रीय टीम द्वारा किया गया था। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए आमजनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी, मेडिसीन कक्ष, लैब, नियमित टीकाकरण सहित सारी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से है, जिसके तहत यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार सहित पण्डरभट्ठा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रुति गोलछा और टीम उपस्थित थे।