More

    *अंशकालीन खेल, योगा एवं संगीत प्रशिक्षक की भर्ती हेतु मेरिट सूची जारी*

    *अंशकालीन खेल, योगा एवं संगीत प्रशिक्षक की भर्ती हेतु मेरिट सूची जारी*

    *दस्तोवज सत्यापन 08 व 09 जनवरी को*

    मुंगेली, // जिले में शिक्षा विभाग द्वारा अंशकालीन खेल, योगा एवं संगीत प्रशिक्षक की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत मेरिट सह चयन सूची जारी की गई है। सूची में क्रमांक 01 से 10 तक के योगा प्रशिक्षक पद के अभ्यर्थियों का दस्तोवज सत्यापन 08 जनवरी तथा क्रमांक 01 से 05 तक के संगीत प्रशिक्षक पद के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 09 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कक्ष क्रमांक 207 में किया जाएगा। सूची के संबंध में जिले के वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

     

    Trending News

    Technology