More

    *16 जनवरी को जनपद पंचायत बम्हनीडीह में होगा आजीविका ऋण एवं रोजगार मेला का आयोजन*

    *16 जनवरी को जनपद पंचायत बम्हनीडीह में होगा आजीविका ऋण एवं रोजगार मेला का आयोजन*

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देश के परिपालन में जिले में आजीविका सशक्तिकरण एवं रोजगार सृजन की दिशा में ठोस पहल करते हुए कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आजीविका ऋण मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंचायत बम्हनीडीह के शासकीय हाई स्कूल भवन ग्राम पंचायत कपिस्दा में 16 जनवरी 2026 को आजीविका ऋण एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जएगा। इसी प्रकार 28 जनवरी 2026 जनपद पंचायत नवागढ़ को स्कूल संगठन भवन, ग्राम पंचायत खैरताल (जी.एल.डी.), स्कूल केरा रोड, नवागढ़ में आजीविका ऋण एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

    Trending News

    Technology