📌 02 साल से फरार लुट के आरोपी को तखतपुर पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल
📌 आदतन आरोपी संजू पकडे जाने के डर से दिगर राज्य भागने कि फिराक में था। जिसे भागने से पूर्व तखतपुर पुलिस ने जिला कबीर धाम से किया गिरफतार
📌 नाम आरोपी- संजू साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिलपहरी थाना पोडी जिला कबीरधाम

आशीष कश्यप बिलासपुर👉 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.04.23 को प्रार्थीया के पति गांव में भागवत सुनने के दौरान घर पर अपने अंधे लडके के साथ घर के आंगन मे बैठी थी उसी समय एक बाईक मे दो लडके आये और घर के सामने बाईक खडा किये एक लडका बाईक मे ही बैठा था। और एक लडका आया और प्रार्थीया को मोबाइल से फोटो दिखाने के दौरान गले मे पहनी सोने का मंगलसूत्र 08-10 ग्राम कीमती करीब 35000/- पैतीस हजार रूपये को छीनकर बाईक से भाग गये है प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध कायमी कर मामले गंभीर होने पर उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया । विवेचना के दौरान फरार आरोपी का लगातार पतासाजी किया गया । लंबे समय से फरार गंभीर अपराधों के आरोपियो को जल्द से जल्द विशेष अभियान *प्रहार* के तहत तत्काल गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अचर्ना झा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठीत कर लुट के आरोपियों का लगातार पतासाजी करने पर मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही संजू साहू जो ग्राम सिलपहरी मे लुप छूप कर रह रहा है भागकर वह जम्मू कश्मीर जाने वाला है जिस पर तत्काल टिम रवाना कर ग्राम सिलपहरी थाना बोडला जिला कबीर धाम जाकर भाग रहे संजू साहू को घेरा बंदी कर पकडकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया,अपने मेमोरेंडे मे बताया कि वह अने एक अन्य साथी संजय कुमार बंजारे के साथ वाहन पेशन प्रो क्रमांक CG 10 EN 6024 में पुछताछ के बहाने महिला के गले मे पहने हुए सोने के माला को लुटकर भाग जाना एवं सोने के मंगलसूत्र को बेजकर उसके हिस्से के प्राप्त रकम 15000 रूपये मे से 14000 का खर्च करना व 1000 रूपये को बचा होना। बताया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूध अपराध सबुत पाये जाने पर आरोपी को ज्यूडिश्यिल रिमाड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण मे अन्य आरोपी का पतातलास जारी है।
