More

    ♦️ *मोबाईल फोन से क्रिकेट सटटा खिलाने वाला आरोपी सिविल लाईन पुलिस की गिरफत में*

    ♦️ *मोबाईल फोन से क्रिकेट सटटा खिलाने वाला आरोपी सिविल लाईन पुलिस की गिरफत में*

    *नाम आरोपी -*
    1- मनोज पोपटानी पिता नंद लाल पोपटानी उम्र 30 साल साकिन हेमूनगर सिंधी कालोनी झूलेलाल मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.
    *जप्त मशरूका -*
    1- सेमसंग अल्ट्रा मोबाईल 23

    2- बलेनो कार क्रमांक सीजी 10 ए पी 8886
    3- नगदी रकम 6700 रूपये
    कुल कीमती 361700 रूपये

    आशीष कश्यप बिलासपुर-* दिनॉक 21-12-2025 को सूचना मिली कि मनोज पोपटानी नामक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक के आसपास अपने बलेनो कार क्रमांक सीजी 10 ए पी 8886 में घूम घूम कर मोबाईल फोन के माध्यम से क्रिकेट सटटा खिला रहा है की सूचना पर आरोपी को महाराणा प्रताप चौक के पास रोका गया जो पुलिस को देखकर आगे बढ गया को पीछा कर रोका गया आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करने पर क्रिकेट सटटा खिलाते पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द 7(1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है

    Trending News

    Technology