More

    *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी में कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित*

    *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी में कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित*

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर–चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी में छात्र-छात्राओं के कैरियर मार्गदर्शन हेतु इंटरनेशनल डिजिटल एकेडमी के तत्वावधान में डिजाइन कोर्स विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक आधारित कैरियर विकल्पों की जानकारी देना और उनके भविष्य को सही दिशा प्रदान करना रहा।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकलतरा क्षेत्र के विधायक माननीय राघवेंद्र कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय विधायक द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
    सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक माननीय राघवेंद्र कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर निर्माण के लिए मूलमंत्र देते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल पारंपरिक पढ़ाई ही नहीं, बल्कि कौशल आधारित शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी तथा डिजिटल और डिजाइन जैसे उभरते क्षेत्रों में अपार संभावनाओं की जानकारी दी।
    कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी श्रीमती गीता सिंह ने इंटरनेशनल डिजिटल एकेडमी द्वारा विद्यालय में आयोजित इस सेमिनार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वास्तव में विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं और उन्हें अपने कैरियर को संवारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने की कामना की, जिससे छात्र-छात्राओं को सफलता की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिले।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी की प्राचार्य श्रीमती अंजुला सोनी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास हमेशा से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का रहा है और इस प्रकार के कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
    इस अवसर पर अनुभव तिवारी, आँचल सिंह, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सेमिनार से मिली जानकारी को उपयोगी बताते हुए ऐसे आयोजनों को अपने भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।

    Trending News

    Technology