,,राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए सुष्मिता का चयन

लोरमी,,,,,
राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी की छात्रा कु सुष्मिता सदाना का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए हुआ हैं।इस संदर्भ में महाविद्यालय के प्रो डॉ नरेंद्र सलूजा ने बताया है कि 22 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक शासकीय दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय बलौदाबाजार में आयोजित राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा 31 स्वयं सेवकों में चयन किया गया हैं जिसमें राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कु सुष्मिता सदाना का चयन हुआ हैं। सुष्मिता का चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि सुष्मिता का चयन होने पर महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ हैं रासेयो शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व विकास, सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना जगाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समुदाय की समस्याओं के व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए है, जो ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ के सिद्धांत पर आधारित है इन सभी का लाभ सुष्मिता को भी होगा।कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस साहू एवं प्रो निधि सिंह ने कहा कि यह विशेष शिविर स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा । सुष्मिता के चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.धुर्वे, डॉ.एस.के.जांगड़े, डॉ.एच.एस.राज, पी.पी.लाठिया, डॉ.नरेन्द्र सलूजा, डॉ.आर.एस.साहू, प्रो.निधि सिंह, डॉ.अर्चना भास्कर, प्रो.नितेश गढ़ेवाल, प्रो.विवेक साहू, प्रो.महेन्द्र पात्रे, प्रो.हेमा टंडन, प्रो. देवेंद्र जायसवाल, आर.के.श्रीवास्तव, एन.आर.जायसवाल, पुर्नेश जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, श्रीमती सुषमा उपाध्याय, डॉ.गंगा गुप्ता, प्रो.अमित निषाद, प्रो.मनीष कश्यप प्रो.श्रेया श्रीवास्तव, प्रो.सुषमा डहरिया, प्रो.गुरुदेव निषाद, अविनाश निर्मलकर, प्रतापभानु शर्मा, भागबली जायसवाल, अविनाश साहू,सोनू यादव, मुकेश यादव, उमाशंकर राजपूत, जितेन्द्र दूबे, भारत ध्रुव, सुबुद्धि यादव आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
