राइस मिल के बाहर खड़े ट्रक से चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा | अकलतरा
अकलतरा क्षेत्र में राइस मिल के सामने खड़े एक ट्रक से बैटरी और डीजल चोरी की घटना सामने आई है। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरी करने वाले आरोपी की पहचान में पुलिस को मदद मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार, फोरलेन चौक तरौद के समीप स्थित खंडेलिया राइस मिल के सामने सड़क किनारे ट्रक क्रमांक CG 12 C 2937 खड़ा था। बीती रात अज्ञात चोर ने ट्रक की बैटरी निकाल ली और डीजल टैंक से करीब 35 लीटर डीजल चोरी कर लिया।
सुबह जब राइस मिल संचालक ने ट्रक की जांच की, तो बैटरी गायब मिली और डीजल टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रक के पास आता-जाता दिखाई दिया।
सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक छोटा पिकअप वाहन राइस मिल के सामने रुकता नजर आया। वाहन से उतरकर एक व्यक्ति ट्रक के पास गया और कुछ देर बाद उसके हाथ में जरीकेनऔर अन्य सामान दिखाई दिया। यह पूरी गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रही है और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि राइस मिल के सामने खड़े ट्रक के अलावा मिनिमाता चौक के पास सड़क किनारे खड़ी चंदू खान की ट्रक से भी बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
