More

    **मीनी माता चौक के पास स्कूल वाहन पलटा, बड़ा हादसा टला ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट की गंभीर लापरवाही आई सामने**

    **मीनी माता चौक के पास स्कूल वाहन पलटा, बड़ा हादसा टला
    ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट की गंभीर लापरवाही आई सामने**

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर चांपा अकलतरा बुधवार सुबह करीब 7 बजे मीनी माता चौक फोरलेन के पास सेंट जेवियर इंग्लिश स्कूल, अकलतरा का एक स्कूल वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। वाहन तरौद से विद्यार्थियों को लेकर स्कूल की ओर आ रहा था, तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूल वेन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।
    दुर्घटना के समय स्कूल वेन में नियमों के विरुद्ध 16 बच्चे सवार थे, जबकि परिवहन नियमों के अनुसार उक्त वाहन में अधिकतम 8 बच्चों को ही बैठाने की अनुमति है। क्षमता से दोगुने बच्चों को बैठाए जाने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ा और हादसे की गंभीरता बढ़ गई। हालांकि वाहन की गति कम होने से एक बड़ा हादसा टल गया।
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेन पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दो बच्चों को हल्की चोटें आईं। स्थानीय नागरिकों और स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को तुरंत नजदीकी शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
    घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन और ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने वाहन के दस्तावेज पूर्ण होने की बात कही, लेकिन क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में बैठाना ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट की घोर लापरवाही को उजागर करता है।
    घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने स्कूल वाहनों की नियमित जांच, बच्चों की संख्या पर सख्त नियंत्रण, प्रशिक्षित चालकों की नियुक्ति और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन की मांग की है।
    फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन यह घटना स्कूल परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

    Trending News

    Technology