More

    *महाविद्यालय में खेल दिवस मनाया गया*

    महाविद्यालय में खेल दिवस मनाया गया

    सूरज गुप्ता ब्यूरो लोरमी,,,
    29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस संबंध में प्रो डॉ नरेंद्र सलूजा ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीडा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम के आरंभ प्राचार्य डॉ. एन.के.ध्रुवे के द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ.ध्रुवे ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद की खेल भावना, अनुशासन और समर्पण आज भी हर खिलाड़ी और युवा को प्रेरणा देते हैं। वे इस बात का प्रतीक हैं कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से असंभव भी संभव हो सकता है। इस अवसर पर डॉ.एस.के.जांगड़े,डॉ एच.एस.राज,डॉ.राधेश्याम साहू,डॉ गंगा गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं संबोधित किया गया । इस अवसर पर रासेयो के द्वारा- कितने भाई, कितने खेल एवं क्रीड़ा विभाग के द्वारा शतरंज,बॉलीवाल, तथा कबड्डी का आयोजन हुआ। क्रीड़ा अधिकारी श्री अविनाध निर्मलकर के अनुसार शतरंज पुरुष वर्ग में दीपेश साहू (विजेता) तुलाराम (उपविजेता) राजा साहू ,शतरंज (महिला वर्ग) में खुशी पनाकर (विजेता), निधि (उपविजेता) एकता ,
    कबड्डी पुरुष वर्ग विजेता टीम प्रशांत खुसरो जीतू सागर जितेंद्र साहू दिलीप टोप्पो रमेश कुमार मोरध्वज कोसले जितेंद्र साहू हीरेद डहरिया वॉलीबॉल (पुरुष) वर्ग विजेता देवानंद चंद्र प्रकाश राजा साहिल कमलेश कुमार दीपेश साहू रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री पी.पी.लाठिया,प्रो.निधि सिंह,क्रीड़ा प्रभारी प्रो.महेंद्र पात्रे, डॉ.अर्चना भास्कर,प्रो.विवेक साहू,प्रो.देवेंद्र जायसवाल,श्री आर.के.श्रीवास्तव,श्री पूरनेश जायसवाल,प्रो.अमित निषाद,प्रो.श्रेया श्रीवास्तव, प्रो गुरुदेव निषाद,डॉ.सुषमा डहरिया, प्रो.मनीष कश्यप, श्री प्रतापभानु शर्मा,श्री भगबाली जायसवाल, श्री अविनाश साहू, श्री मुकेश यादव,श्री उमाशंकर राजपूत ,श्री नरेंद्र ध्रुव,श्री जितेंद्र दुबे सहित रासेयो के अनेक स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

    Trending News

    Technology