*बेमेतरा जिले के नये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने संभाला पदभार।*
*• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) से जिले में स्थानांतरण पर आए नये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की सौजन्य भेंट।*
—————————-

बेमेतरा, :-* बेमेतरा जिले के नये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का पदभार आज 09 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को अपना कार्य पदभार संभालने जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले में स्थानांतरण पर पदस्थ नये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव ने सौजन्य भेंट कर मुलाकात की।
*इस अवसर पर* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने स्वयं का परिचय देते हुए जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
*तत्पश्चात* डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती शशिकला उईके सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारियों ने नये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
*भेंट के दौरान* जिले की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस कार्यप्रणाली एवं जनहित से जुड़े विषयों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई।
*इस अवसर पर* डीएसपी (मुख्यालय) राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती शशिकला उईके, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, मुख्यलिपिक उनि (अ) हरिओम विश्वकर्मा, स्टेनो संतोष सोनवानी सहित थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, सत्य प्रकाश उपाध्याय, लेखराम ठाकुर, रोशन लाल टोन्डे, उप निरीक्षक राकेश साहू, राजकुमार साहू, भुनेश्वर यादव, अलील चंद, द्वारिका प्रसाद देशलहरे, डी.एल. सोना, ओंकार प्रसाद साहू, यशवंत जंघेल, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, रघुवीर सिंह, कृष्ण कुमार क्षत्री, विष्णु सप्रे, प्रधान आरक्षक बालमती, आरक्षक वासुदेव साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।
