More

    *प्रोजेक्ट पाई पाई के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी जोरा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित*

    *प्रोजेक्ट पाई पाई के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी जोरा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित*

    रायपुर, / प्रोजेक्ट पाई पाई के अंतर्गत आज 15 जनवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा अग्रणी बैंक कार्यालय रायपुर एवं बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जोरा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना, सुरक्षित बैंकिंग एवं डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्क करना रहा।

    शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को जन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना (एपीवाई), बजट निर्माण, बचत एवं निवेश के महत्व, सावधि जमा खाता, आवर्ती जमा खाता, पीपीएफ खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, क्रेडिट स्कोर, बीसी बैंकिंग, वित्तीय विविधिकरण सहित डिजिटल बैंकिंग से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आईएमपीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी, यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान प्रणालियों की उपयोगिता एवं सुरक्षित उपयोग के बारे में भी जागरूक किया गया।

    शिविर के दौरान साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टमेंट, ओटीपी फ्रॉड, नौकरी के नाम पर होने वाले फ्रॉड, एपीके फाइल से होने वाले नुकसान, पार्सल डिलीवरी फ्रॉड सहित अन्य ऑनलाइन ठगी के तरीकों एवं उनसे बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को साइबर अपराध की सूचना देने हेतु टोल फ्री नंबर 1930 के उपयोग के बारे में भी बताया गया। साथ ही बैंकिंग शिकायत निवारण प्रणाली सीएमएस पोर्टल, भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14448, एटीएम के सुरक्षित उपयोग तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के लाभों की जानकारी दी गई।

    Trending News

    Technology