More

    *पूर्व CMHO ऊपर एफ आई आर दर्ज करने का कलेक्टर का वर्ष 2019 का आदेश, पुलिस प्रशासन टी आई बेखबर,,,,,पढ़े पूरी खबर।*

    *पूर्व CMHO ऊपर एफ आई आर दर्ज करने का कलेक्टर का वर्ष 2019 का आदेश, पुलिस प्रशासन टी आई बेखबर,,,,,पढ़े पूरी खबर।*

    मुंगेली = मुंगेली जिले के पूर्व cmho डॉ जगदीश चंद्र मेश्राम व संतोष कुमार यादव के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने वर्ष 2019 में दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है, कलेक्टर के आदेश पर टी आई कोतवाली को उस समय के तत्कालीन cmho ने आवेदन दिया था व दस्तावेज उपलब्ध कराया था, व पुलिस अधीक्षक महोदय को भी सूचित किया गया था, बताते चले कि कलेक्टर ने विधिवत रूप से सम्पूर्ण मामले में जॉच किया था, लेकिन इस पूरे मामले में लीपापोती कर पुलिस विभाग द्वारा मामले को दबा दिया गया था, ताकि कार्रवाई ना हो सके, ऐसा प्रतीत हो रहा है, क्योंकि कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से इस मामले में जॉच किया था व बकायदा इस मामले में जॉच कर कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया था, लेकिन 7 साल बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं होना विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत संलिप्तता को दर्शाता हैं,

    Trending News

    Technology