*नव वर्ष मनाने के दौरान चाकूबाजी करने वाला आरोपी गिरफतार*
————————————————-
गिरफतार आरोपी –
01 बलबीर धु्रव पिता इद्रांज धु्रव उम्र 25 साल साकिन साई मंदिर के पास तोरवा बिलासपुर
————————————————-

आशीष कश्यप बिलासपुर – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं,कि दिनांक 31.12.2025 के प्रार्थी अर्जित विश्वास निवासी साई मंदिर सिंधी कालोनी तोरवा अपने घर के पास रात्रि में नया साल मना रहे थे कि आरोपी बलबीर एवं उसके एक अन्य साथी प्रार्थी से विवाद कर प्रार्थी के पीठ में चाकू से हमला कर चोट पहुचाया हैं। रिपोर्ट पर गैर जमानती अपराध पंजीबद्ध कर तोरवा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुख्य आरोपी बलबीर धु्रव को आज 02.01.2025 के गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
