More

    धरम कौशिक का अनुसंशा 6 करोड़ भोजपुरी दगोरी मार्ग निरीक्षण – जितेंद्र जोगी

    बिलासपुर,बिल्हा / बिल्हा विधानसभा के भोजपुरी से दगोरी मार्ग बिल्हा विधायक धरम कौशिक की अनुसंशा से 6 करोड़ की लागत राशि से बनने वाले गुणवत्तापूर्ण सड़क का निरीक्षण करते हुए – जितेन्द्र जोगी विधायक प्रतिनिधि बिल्हा व डॉ. लक्ष्मण यादव सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत बिल्हा ।। डॉ. यादव ने विधायक बिल्हा धरम लाल कौशिक जी का आभार जताया की लोगो की समस्याओं को देखते हुए सड़क निर्माण का जनता को सौगात दिए जिससे लोगों ने इस कार्य को लेकर विधायक जी का आभार जताया ।

    Trending News

    Technology