More

    *जिला अस्पताल में मारपीट एवं महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

    *◼️ थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी विजय कुर्रे को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
    *◼️ थाना मुंगेली में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 143/23 धारा 294, 323, 506, 354 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध।*

    मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.03.2023 को प्रार्थी धमेन्द्र गिरी ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज करया कि आरोपी विजय कुर्रे ने जिला अस्पताल में गार्ड के साथ मारपीट करते हुए महिलाकर्मी से अभद्रता करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 143/23 धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी विजय कुर्रे द्वारा महिला से यौन उत्पीड़क अभद्रता कर झुमाझटकी करने की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 354 भादवि जोडी गई। आरोपी विजय कुर्रे को मुखबिरों की सूचना पर उसके निवास रेहूटा में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
    सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Trending News

    Technology