More

    *जनसंपर्क विभाग दमोह में पदस्थ चंद्रभान कटारिया जी का निधन।*

    *जनसंपर्क विभाग दमोह में पदस्थ चंद्रभान कटारिया जी का निधन।*

    दमोह। दमोह जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ चंद्रभान कटारिया जी का मंगलवार की रात को आकस्मिक निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर,जिला जनसंपर्क अधिकारी वाय,ए कुरैशी एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी भी शामिल हुई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने परिवार से मुलाकात और संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा चंद्रभान कटारिया जी के छोटे भाई और उनके दोनों बच्चों परिजनों से चर्चा की कहा कि हर संभव सहायता दिलाई जाएगी बच्चों के पढ़ाई की फीस की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी और परिजनों के प्रति हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

    Trending News

    Technology