More

    छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने 24 को छत्तीसगढ़ बंद का किया पूर्ण समर्थन- कमल सोनी

    छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन अपने सभी 120 इकाई एवं उनके सदस्यगण कांकेर जिला में हो रहे मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज का धर्मांतरण का घोर निंदा करता है तथा इसके विरोध में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दिनाँक 24 दिसम्बर 2025 को “छत्तीसगढ़ बंद” का पूर्ण समर्थमन करता है।

    छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन अपने सभी 120 इकाई सदस्यों से आह्वान करता है कि, कांकेर में हो रहे हमारे सनातनी जनजाति के इस प्रकार धर्मांतरण के विरोध में प्रतिष्ठानों को बंद कर अपने क्षेत्रों में बंद का समर्थन के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रदर्शन भी करें जिससे प्रशासन तक आवाज पहुँच सके और कांकेर तथा राज्य के अन्य क्षेत्रों में हो रहे इस प्रकार धर्मांतरण का क्रम बंद हो सके।
    उक्त जानकारी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष
    छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन कमल सोनी सहित छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के सचिव प्रकाश गोलछा ने पत्र जारी कर दी है ।
    उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर सुबह साढे़ ग्यारह बजे से सदर बाजार बिलासपुर में बिलासपुर सराफा एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन
    के तत्वाधान में सांकेतिक विरोध स्वरूप पैदल रैली गोलबाजार तक निकाली जाएगी।

    Trending News

    Technology