*एस आई आर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली समीक्षा बैठक*
*मिस्मैच की समस्या के निराकरण हेतु 15 जनवरी तक विशेष शिविर आयोजित करने दिए निर्देश*

मुंगेल, // छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेश के समस्त 33 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिए कि नो मैपिंग एवं लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी से संबंधित सभी लंबित मामलों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इन त्रुटियों के कारण मतदाता सूची की शुद्धता प्रभावित होती है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची में पिता के नाम से संबंधित मिस्मैच की समस्या के निराकरण हेतु 15 तारीख तक क्लस्टर स्तर पर विशेष शिविर (कैंप) आयोजित किए जाएं, ताकि आम नागरिकों को सुविधा मिल सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर ने समस्त बीएलओ एवं नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
साथ ही, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने फॉर्म-6 के संकलन की प्रगति की जानकारी ली और जिन क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, वहाँ संबंधित अधिकारियों से कारणों की जानकारी लेकर शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों पर भावी मतदाताओं से फार्म 6 भरने की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया जावे। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जावे। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीलएलए से भी फार्म 6 के संकलन हेतु सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता बनाए रखना निर्वाचन आयोग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि जिले के स्कूलों और महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-06 भरकर संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी एवं मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज मौजूद रहे।
