More

    *आधार सेवा केंद्र से त्वरित समाधान, लाभार्थियों को मिल रहा सीधा लाभ*

    *आधार सेवा केंद्र से त्वरित समाधान, लाभार्थियों को मिल रहा सीधा लाभ*

    मुंगेली,// जिले में संचालित आधार सेवा केंद्र आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। धरमपुरा निवासी अलका राजपूत ने आधार केंद्र पर प्राप्त सेवाओं को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि आधार में नाम, जन्मतिथि एवं मोबाइल नंबर से संबंधित त्रुटियों के कारण उन्हें कई शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लाभार्थी ने बताया कि जब वे आधार सेवा केंद्र पहुँचीं, तो वहाँ उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उनकी समस्या को गंभीरता से सुना गया तथा उसी दिन आधार सुधार की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। आधार अपडेट होने के पश्चात उनका बैंक खाता सही ढंग से लिंक हो गया, जिससे उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्व में महीनों में होता था, वह आधार केंद्र में सरलता एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न हो गया।
    लाभार्थी ने आधार सेवा केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में चिप्स विभाग द्वारा बेहतर प्रबंधन एवं समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे पूरी प्रक्रिया नागरिकों के लिए आसान हो गई है। अंत में उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि यदि उनके आधार से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वे जिला पंचायत स्थित आधार सेवा केंद्र में जाकर अवश्य समाधान कराएँ, ताकि शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया जा सके। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जिले के 21 शासकीय कार्यालयों में आधार सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को उनके निवास के समीप ही आधार से संबंधित सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

     

    Trending News

    Technology