
मुंगेली:-आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति का नाम रोशन करने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद का जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया/मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा गुप्ता ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद जी शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में 12 जनवरी 1893 को भारतीय संस्कृति का परचम लहराया उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था पिता का नाम विश्वनाथ दत्त माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था बचपन में लोग उन्हें प्रेम से नरेंद्र कह कर पुकारते थे/ बचपन से ही वे कुशाग्र बुद्धि के थे/ स्वामी रामकृष्ण परमहंस उनके गुरु थे/उन्होंने नर सेवा को ही नारायण सेवा कहा है/उन्होंने कोलकाता में रामकृष्ण मिशन की स्थापना 1 मई 1897की जिसके माध्यम से उन्होंने समाज सेवा किया साथ ही लोगों को उन्होंनेकहा उठो जागो और तब तक आगे बढ़ते रहो जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर सको/ निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान साहू प्रथम प्रीति साहू दूसरा स्थान प्राप्त किया/इस अवसर पर उमाकांत मिरी,अशोक सियारे, शकुंतलासाहू, ज्योतिसिंह, मीरकंठ साहू, रविंद्र गुप्ता, अमीन सोनवानी, लालाराम घृतलहरे , भाऊ साहू ,लक्ष्मी नारायण जोशी, राजकुमारी बंजारे, जेठू साहू, संतोष सप्रे, उपस्थित रहे/कार्यक्रम का संचालन मोहन उपाध्याय कार्यक्रम अधिकारीद्वारा कियागया/
