*अशोक टोण्डे शिक्षा के क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री से हुए सम्मानित*
:-आनंद मेला युवा महोत्सव लोरमी में हुआ युवा सम्मान*

लोरमी। नगर में मुक्ति वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह, राष्ट्रीय युवा दिवस में आयोजित आनंद मेला युवा महोत्सव 2026 के अवसर पर युवा सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा विशेष कार्य करने के लिए विकास खण्ड लोरमी अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सेनगुड़ा, के प्रधान पाठक अशोक कुमार टोण्डे को अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री साव जी ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक अपने ज्ञान, संस्कार और समर्पण से आने वाली पीढ़ी को दिशा देते हैं। ऐसे समर्पित शिक्षकों का सम्मान समाज के लिए प्रेरणादायी होता है। साथ ही भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य कर लोरमी का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। अशोक कुमार टोण्डे वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा, अनुशासन और नवाचार के साथ कार्य करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह, जिला पंचायत सभापति रत्ना काठले, अनीता साहू, धनीराम यादव, गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, दिनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, संतोष साहू,महेन्द्र खत्री एवं मुक्ति वेलफेयर सोसायटी, लोरमी के पवन अग्रवाल, शरद डड़सेना, जितेन्द्र पाठक, कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, यतींद्र खत्री, अंकित मौर्य,पुंचू यादव, नरेन्द्र पाटकार, अमित गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारी, नगरवासी वा बड़ी संख्या में एवं युवा उपस्थित रहे।
