*अवैध परिवहन पर सख्ती: 30 टन रॉयल्टी की पर्ची में 40 टन माल ढोते पकड़े गए वाहन*

मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा अकलतरा।नगर क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान सामने आया कि 30 टन की रॉयल्टी पर्ची पर करीब 40 टन माल का परिवहन किया जा रहा था। नियमों के उल्लंघन की शिकायत पर पुलिस और संबंधित विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नो-एंट्री के दौरान 8 हाइवा वाहनों को जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, डोलोमाइट गिट्टी से लदे ये वाहन निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक भार लेकर शहर में प्रवेश कर रहे थे। एक हाइवा की निर्धारित क्षमता जहां 24 टन बताई गई है, वहीं वाहन का स्वयं का वजन जोड़ने पर कुल अनुमेय भार लगभग 39 टन होता है। जांच में पाया गया कि कुछ वाहनों में 10 से 15 टन तक अतिरिक्त माल लोड था, जिससे कुल वजन 50 टन से अधिक हो गया।
कार्रवाई रात करीब 9:30 बजे के बाद की गई, जब नो-एंट्री लागू होने के बावजूद भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को रोका और थाने लाकर विस्तृत जांच शुरू की। जांच के दौरान रॉयल्टी पर्चियों में भी गड़बड़ी सामने आई, जिसके आधार पर नियम विरुद्ध परिवहन का मामला दर्ज किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ओवरलोडिंग और अवैध खनिज परिवहन से न सिर्फ सड़कों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने की बात कही गई है।
