More

    अधूरे पड़े सड़क निर्माण के कार्य से लोग हुए परेशान आवागमन भी हुआ बाधित पैदल चलना भी हुआ मुश्किल क्षेत्रीय रहवासियों ने की शीघ्र सड़क निर्माण के कार्यों को पूरा करने की मांग

    पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर- धनवंतरी नगर क्षेत्र के रहवासी क्षेत्र में अधूरे पड़े सड़क निर्माण के कार्य से काफी परेशान हैं। क्योंकि इन मार्गों से बड़ों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी आना-जाना लगा रहता है। उसके बाद भी अधूरे पड़े सड़क निर्माण के कार्यों को पूरा नहीं किया

    जा रहा है। लोगों का कहना है कि इन अधूरे पड़े कार्यों से आवागमन को बाधित हो ही रहा है इसके साथ-साथ यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। एक ओर अधूरे कार्यों से जहां धूल लोगों के घरों में जा रही है तो वहीं

    दूसरी ओर आवागमन में रुकावटें पैदा हो रही हैं। जो लोगों के लिए काफी समस्या पैदा कर रहा है। लोगों ने यही मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र इन अधूरे पड़े सड़क निर्माण के कार्यों को पूरा करवाया जाए। जिससे क्षेत्रीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

    Trending News

    Technology