♦️ *राजीव प्लाजा गेट के पास मारपीट करने वाले आरोपीयो पर तारबाहर पुलिस का प्रहार।*
♦️ *मारपीट करने वाले आरोपियो पर तारबाहर पुलिस कि त्वरित कार्यवाही।*
♦️ *घटना के तत्काल बाद किया गया आरोपियो को गिरफ्तार।*
♦️ *03 आरोपी के विरूद्ध किया गया प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही।*
*नाम आरोपीः- 01 मोहम्मद शाहरूख पिता मोहम्मद युसुफ खान उम्र 32 साल सा. खुदीराम बोस चैक थाना तारबाहर जिला बिलासपुर छ.ग.*
*02 रियाज अहमद पिता अब्दुल रशीद उम्र 27 साल सा. राजकिशोर नगर थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.*
*03 सागर नायक पिता पंचराम नायक उम्र 26 साल सा. ग्राम जांजी थाना सीपत जिला बिलासपुर छग.*

आशीष कश्यप बिलासपुर⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्राथी अमर पाल राजीव प्लाजा में गार्ड की नौकरी करता है कि दिनांक 10.01.2026 को साक्षी अपनी डयूटी पर था रात्रि करीब 10.00 बजे खाना खा रहा था तो इसके जगह पर साहेब सिंह ड्यूटी पर था करीब 10.20 बजे रात्रि में एक आटो चालक अपनी आटो को राजीव प्लाजा के गेट नंबर 01 से अंदर ले जा रहा था जिसे साहेब सिंह द्वारा बोला गया कि ऑटो अंदर नही ले जाना है कहकर मना करने पर उक्त आटो चालक द्वारा अपने अन्य साथीयो को बुलाकर प्रार्थी को हाथ, झापड से मारपीट कर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे जिस पर थाना तारबहार में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल श्रीामान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया है जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को पकडने निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर निरी. रविन्द्र कुमार अनंत थाना प्रभारी थाना तारबाहर के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पहचान हेतू घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कारवाही करते हुए माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया।आरोपी रियाज और सागर का थाना सरकंडा में पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि उदयभान सिंह, प्रआर 09 जय सिंह धुर्वे, रूपलाल चंद्रा, भागीरथी गेंदले का सराहनीय योगदान रहा।
