More

    *■ ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन होंगे शहर के तीन सेक्टर “अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक”*

    *■ ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन होंगे शहर के तीन सेक्टर “अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक”*

    *■ शहर में लक्षित सेक्टर को “ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन” बनाने यातायात पुलिस सख्त एवं कठोर*

    *■ लक्षित सेक्टर में पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा की जा रही अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर उल्लंघन कर्ताओ पर सख्ती से कार्यवाही*

    *■ शहर के प्रथम तीन सेक्टर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिकता के आधार पर महीना भर चलेगी यह कार्यवाही*

    *■ आगामी कार्य योजना के तहत पूरे शहर को सेक्टर में विभाजित कर क्रमशः किया जाएगा “ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन” के रूप में सुगम एवं सुचारू*

    आशीष कश्यप बिलासपुर:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत विभिन्न आयोजनो के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को दृष्टिगत रखते हुए भूतल परिवहन मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास के क्रम में योजनाबद्ध तरीके से यातायात सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए जाने हेतु विभिन्न प्रयास भी किया जा रहे हैं।
    इसी क्रम में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री संजीव शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह दिशा निर्देश में बिलासपुर नगर को विभिन्न सेक्टर में विभाजित करके लक्षित सेक्टर में योजनाबद्ध तरीके से पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर सरल, सुगम एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
    इस क्रम में सर्वप्रथम शहर में तीन सेक्टर निर्धारित किए गए हैं जिसमें अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड से महिमा तिराहा श्रीकांत वर्मा मार्ग, तथा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक, जिसमें अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही शहर के अन्य सभी क्षेत्रों को भी अपील किया जा रहा है कि यह कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी।
    अतः सभी जगह पर अवैध अतिक्रमण, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्सी, होर्डिंग आदि के माध्यम से मुख्य मार्ग को बाधित करने वाले बाधाओं को हटावे, होटल, लाज, ढाबा, सराय, कोचिंग संस्थान, आदि के कारण भीड़ लग रही हो उन जगहों को सुव्यस्थित कर लें। जितने भी ठेला, घूमटी, चाट, गुपचुप, फल, खिलौने आदि के चलित ठेला है उन्हें मुख्य मार्ग में रखकर विक्रय ना करें इस प्रकार के पाए जाने पर नियमानुसार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
    इसी क्रम में आज अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग को बाधित करने वाले समस्त बाधाओ को हटाई गई है जिसमें दुकानों के सामने लगी हुई बैनर, फ्लेक्सी, पोस्टर, होर्डिंग, डिस्प्ले एवं दुकान के सामने अतिरिक्त अतिक्रमण करते हुए कंक्रीट के पक्का निर्माण, मुख्य मार्ग में की गई पृथक से निर्मित अन्य संरचना तथा दुकान को अतिरिक्त बढ़ाते हुए दीवाल आदि को हटाई गई है।
    इस दौरान दुकान के सामने छत पर मुख्य मार्ग की ओर बढ़ते हुए विभिन्न डिस्प्ले बोर्ड, साइन बोर्ड, पुतला आदि को हटाई गई है तथा आम नागरिकों से अपील किया गया है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगातार महीना भर यह कार्यवाही लक्ष्यानुरूप प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित क्षेत्र में की जाएगी अतः कोई भी नागरिक गण यातायात नियमों को बाधित न करें। न हीं दुकान में आने वाले वाहनों को दुकान के समक्ष खड़ी करावे अपितु निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ी करावे जिससे उक्त तीनों सेक्टर को “ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन” के रूप में विकसित किया जा सके।

    Trending News

    Technology