More

    *होली पर्व पर 08 मार्च को बंद रहेगी शराब दुकानें।*

    कलेक्टर श्री झा ने शुष्क दिवस किया घोषित।

    कोरबा – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव झा ने होली पर्व के अवसर पर 08 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 08 मार्च को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-3, एफएल-3 क एवं मद्यभाण्डागार तथा भांग घोटा की फुटकर दुकान को पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं।

    कलेक्टर श्री झा ने जिले के समस्त मदिरा दुकाने एवं मद्यभाण्डागार को बंदी दिवस के पूर्व निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारियों को बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

    Trending News

    Technology