
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडेय को पार्टी हाईकमान ने बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है सांसद पांडेय को बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनाव हेतु मोतिहारी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है सांसद पांडेय चुनाव प्रचार का मोर्चा सँभालने हेतु बिहार रवाना हो गए हैं उनके द्वारा लगातार चुनावी बैठक व प्रचार किया जा रहा है सांसद पांडेय बेहद अनुभवी नेता होने के साथ-साथ तेजतर्रार व मुखर वक्ता भी हैं ये पूर्व में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं सांसद पांडेय पूर्व में बस्तर संभाग के प्रभारी थे यहाँ भाजपा को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली थी इसके अलावा सांसद पांडेय उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी चुनावी मोर्चा सँभाल चुके हैं।
—————————————-
