More

    *सड़क सुरक्षा माह 2026 में चेतना अभियान के तहत् ग्राम खैरा में ग्रामीणों को किया गया जागरूक*

    *सड़क सुरक्षा माह 2026 में चेतना अभियान के तहत् ग्राम खैरा में ग्रामीणों को किया गया जागरूक*

    आशीष कश्यप बिलासपुर :- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे)द्वारा चेतना अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करना हेतु निर्देशित किया गया था के परिपालन में आज दिनांक 7/01/2026 को रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरा के महामाया कॉलेज रतनपुर द्वारा आयोजित एनएसएस कैम्प में चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम के ज़रिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी,महिला बाल अपराधों के संबंध में,कानूनी अधिकार ,सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति तथा यातायात नियमों, अनजान कॉल, लिंक या लालच में आकर किसी को भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई।कार्यक्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय,तथा महामाया कॉलेज के प्राचार्य,खैरा स्कूल के प्राचार्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवम बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से किसी भी समस्या की स्थिति में निर्भीक होकर पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया गया ।

    Trending News

    Technology