More

    *विशेष रोजगार मेले में 427 युवाओं का प्रारंभिक चयन*

    अलकेश साहू बंटी बिलासपुर, /कोनी स्थित जिला-रोजगार-कार्यालय में आयोजित विशेष रोजगार मेले में आज निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद नौकरी के लिए 427 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया

    गया। चयनितों में आधे से ज्यादा अर्थात 224 उम्मीदवार महिलाएं हैं। जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रोजगार मेले में 1189 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए। 19 नियोजक कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। मौके पर ही 89 आवेदकों का चयन किया गया, जिनमें 55 महिलाएं है।

    Trending News

    Technology