More

    *लगातार तीसरे दिन विधायक श्री राजेश मूणत का विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सरोना–चंदनडीह में विकास कार्यों का किया सघन निरीक्षण*

    *लगातार तीसरे दिन विधायक श्री राजेश मूणत का विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सरोना–चंदनडीह में विकास कार्यों का किया सघन निरीक्षण*

    *सरोना को 9 करोड़ रुपए के उद्यान व नए बायपास रोड की सौगात*

    रायपुर, / रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत विकास कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को लेकर पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन सुबह 8 बजे से क्षेत्रीय निरीक्षण पर निकले विधायक श्री मूणत ने आज सरोना एवं चंदनडीह क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लिया।

    निरीक्षण के दौरान उनके साथ महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

    विधायक श्री मूणत ने चंदनडीह में लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। दूषित पानी बिना शुद्धिकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों जल्द ही ठोस और प्रभावी समाधान योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्ट किया कि बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, आवश्यकता पड़ने पर वे स्वयं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से स्वीकृति दिलाएंगे। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की अनुशंसा करने की बात कही।

    अमृत मिशन 2.0 के तहत भारत सरकार से स्वीकृत 9 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले भव्य उद्यान के लिए विधायक ने सरोना स्थित शीतला मंदिर के पीछे रिक्त भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही राजस्व अधिकारियों व पटवारी को सीमांकन कर शीघ्र ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

    इसके साथ ही, क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए चंदनडीह–सरोना–महादेव घाट तक एक नए बायपास रोड के निर्माण हेतु बजट प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

    Trending News

    Technology