More

    *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर संपूर्ण देशभर में हो रहे कार्यक्रम आयोजित*

    हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।

    ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- विजयादशमी उत्सव एवं पथसंचलन दूसरा वृहद गृहसंपर्क अभियान तीसरा हिंदू सम्मेलन, चौथा युवा सम्मेलन, पांचवा सामाजिक सद्भाव बैठक छठवां प्रमुख जनगोष्टी एवं सातवां अधिक स्थानों पर शाखा का आयोजन इन सात कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्षो के कार्यों को लेकर जन जागरण का एवं हिंदू जागरण का कार्य किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पंडरिया खंड के 35 मंडलों में भी यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं खंड केंद्र बंदरिया में 10 जनवरी को यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी समाज के प्रमुखों की उपस्थिति के साथ मुख्य अतिथि के रूप में हेमंत सिंह राज अध्यक्षता बृजनंदन जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानुज सँवरा कुलदीप सिंह छाबड़ा सुरेश सिंह ठाकुर विजय बर्मन हरीश जैन भास्कर देवांगन नरेंद्र तिवारी संजय सोनी गजपाल साहू एवं वीरों की पवित्र भूमि तथा सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा का जन्म स्थान पुष्कर राजस्थान से पधारे संतवक्ता पूज्य रामानंद सरस्वती महाराज एवं मुख्य वक्ता पूर्णेन्द सिन्हा प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के तेल चित्र की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ नगर के उपस्थित मातृशक्तियों एवं भजन मंडली के द्वारा भजन गायन किया गया साथ ही बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं भगवान भक्ति की गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार, पटका पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

    —————————————-

    Trending News

    Technology