More

    *बिहान योजना से आत्मनिर्भर बनीं ईश्वरी साहू, बनी ‘लखपति दीदी’*

    *बिहान योजना से आत्मनिर्भर बनीं ईश्वरी साहू, बनी ‘लखपति दीदी’*

    *प्रतिमाह कमा रही 30 से 50 हजार रूपए*

    मुंगेली, // राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान योजना ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में जिले के विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत ग्राम रोहराकला निवासी श्रीमती ईश्वरी साहू ने बिहान योजना से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सफलता प्राप्त की है। स्व-सहायता समूह से जुड़ने से पूर्व ईश्वरी साहू की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर थी। परिवार की आय सीमित थी तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उन्हें साहूकारों से ऊंची ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता था, जिससे परिवार पर कर्ज का बोझ बना रहता था।
    बिहान योजना के अंतर्गत ईश्वरी साहू ‘ज्योति गंगा स्व-सहायता समूह’ से जुड़ीं, जहां उन्होंने समूह की कार्यप्रणाली, नियमित बचत एवं वित्तीय अनुशासन को समझा। समूह के माध्यम से उन्हें रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड तथा बैंक लिंकेज के जरिए ऋण की सुविधा प्राप्त हुई। प्राप्त ऋण एवं मार्गदर्शन का सदुपयोग करते हुए ईश्वरी साहू द्वारा मछली पालन, जिमी कांदा की खेती एवं मिनी राइस मिल संचालन जैसी आजीविका गतिविधियाँ प्रारंभ की गईं, जिससे उनकी आय में निरंतर वृद्धि हुई। वर्तमान में ईश्वरी साहू की व्यक्तिगत मासिक आय 03 हजार रुपये से बढ़कर 30 हजार से 50 हजार रुपये तक हो गई है, जबकि उनके परिवार की कुल मासिक आय लगभग 60 हजार रुपये हो चुकी है। उनके द्वारा साहूकारों का संपूर्ण ऋण चुका दिया गया है तथा अब वे बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर बेहतर व्यय कर पा रही हैं। आर्थिक सशक्तिकरण के फलस्वरूप ईश्वरी साहू आज एक आत्मनिर्भर महिला के रूप में पहचान बना चुकी हैं तथा उन्हें ‘लखपति दीदी’ के रूप में जाना जा रहा है। वे अन्य ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए निरंतर प्रेरित कर रही हैं।

     

    Trending News

    Technology