More

    *बिलासपुर रेंज साइबर थाना में डिजिटल अरेस्ट के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।*

    बिलासपुर रेंज साइबर थाना में डिजिटल अरेस्ट के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
    ♦️रेंज सायबर थाना टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर भय दिखाकर सायबर ठगी करने वाले 01 अंतर्राज्यीय अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
    ♦️वर्चुअल नम्बर तथा व्हाट्सएप एप के माध्यम से प्रार्थी को मंनीलॉड्रिंग के केस में संलिप्त होने का भय देकर डिजिटल अरेस्ट कर केस से बचाने के नाम पर 57 लाख रूपये का किया गया वित्तीय धोखाधडी की ठगी।
    ♦️फर्जी सिम कार्ड, वर्चुअल मोबाईल नम्बर व फर्जी बैंक खातों का आरोपियों द्वारा धोखाधडी करने में किया गया उपयोग।

    ♦️आरोपियों द्वारा ठगी की राशि आहरण करने में फर्जी बैंक तथा सोशल मीडिया में लेगेसी लोन नामक एप्प का करते है उपयोग।
    रेंज सायबर थाना बिलासपुर में थाना सिविल लाईन बिलासपुर से जांच हेतु प्राप्त अपराध क्रमांक 883/25 धारा 318(4) ,309 बीएनएस एवं आई.टी एक्ट के प्रकरण में की गई कार्यवाही

    गिरफ्तार आरोपीगण:-
    (01) मनिंदर सिंह पिता निरंजन सिंह उम्र 54 वर्श निवासी म.न. 1852/137 शांतिनगर जिला नार्थ वेस्ट दिल्ली, स्थानीय निवासी मौथुरपुरा शिकारपुर थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर (उ.प्र.)

    आशीष कश्यप बिलासपुर – प्रकरण के प्रार्थी निवासी सिविल लाइन थाना क्षेत्र को अज्ञात आरोपियों द्वारा वर्चुअल मोबाईल नम्बर तथा फर्जी मोबाईल नम्बर से कॉल कर मनीलॉड्रींग के केस में संलिप्त होने के केस में डिजिटल अरेस्ट का डर बनाकर कुल 57,00,000 रूपये का ऑनलाईन ठगी किया गया है।
    विवेचना दौरान प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल अद्यतन रिपोर्ट, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये बैंक खातों को चिन्हांकित कर बैंक खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन तथा घटना से संबधित तकनीकी जानकारी प्राप्त किया गया, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी शिकारपुर बुलंदशहर, तथा दिल्ली क्षेत्र के निवासी होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार विशेष टीम निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में दिल्ली रवाना की गई, टीम द्वारा दिल्ली क्षेत्रांतर्गत लगातार तीन दिनों तक आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर आरोपी मनिंदर सिंह निवासी शिकारपुर को ऑनलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की पुष्टी होने पर स्थानीय पुलिस के सहयोग सेे तलब कर पुछताछ किया गया, जो लोगो को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मनीलांड्रिंग, ड्रग पार्सल जैसो केस में संलिप्त होने का केस दर्ज होना बताकर डिजिटल अरेस्ट का भय देकर ऑनलाईन ठगी का काम करते है, ठगी करने के लिये फर्जी सीम व बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर ठगी की रकम को सोशल मीडिया में लेगेसी लोन नामक एप्प के प्रसारित कर ठगी की राशि आम लोगो को लोन के रूप् मेें देकर ठगी की राशि आहरण करने का जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि इसके द्वारा ठगी के काम में कमिशन के लालच में आकर अपने कंपनी/फर्म शिकारपुरिहा रियालिटी प्रा.लि. के नाम से जारी करेंट अकाउंट में पैसे मंगाकर आहरण करने का काम करता था,
    उपरोक्त कार्यवाही में श्री निमितेश सिंह उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह जीवन साहू, प्रधान आरक्षक सैयद साजिद, आरक्षक चिरंजीव कुमार तथा थाना के अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

    Trending News

    Technology