More

    बालगी खदान में सुरक्षाकर्मी पर हमला करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    कोरबा – मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोहित कुमार कर्ष पिता स्व.दशरथ कर्ष उम्र 55 साल साकिन बालगी थाना बाकीमोगरा का जो एसईसीएल बलगी वर्कशॉप में सुरक्षा प्रहरी है दिनांक 06.01.2023 को थाना बाकीमोगरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.01. 2023 के शाम करीबन 06:10 बजे वो अपने अन्य सुरक्षाकर्मी साथियों केशव प्रसाद केवट ,गणपतराम केवट, मोहन लाल जायसवाल, हरिनाम सिंह पवार, दुबराज सिंह के पास बालगी वर्कशॉप में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। उसी समय कपाटमुड़ा गांव की तरफ बने बाउंड्री से आवाज आने पर वाचिंग टावर पर चढ़कर देखने पर पाया कि 4-5 व्यक्ति वह खड़े दिखे जिन्हें यहां पर क्यों घूम रहे हो कहने पर वे लोग इसे तथा इसके अन्य साथियों को अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिए तथा हाथ मुक्का,डंडा तथा गुलेल से हमला करते हुए मारपीट करने लगे और चोरी एवं लूट करके लोहा को इकट्ठा कर रहे थे जिस पर सुरक्षा कर्मियो के द्वारा पुलिस आए कहने पर लोहा को छोड़कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04 /2023 धारा 294,323,324,506,395 भादवि कायम कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी किशन पटेल के द्वारा घटना में प्रयुक्त गुलेल पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से दिनांक 14.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल वारंट प्रदान किए जिसे कटघोरा जेल में दाखिल किया गया है एवं अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाकीमोगरा निरीक्षक चमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजने में उनि माधव तिवारी, आर 700 रोहित राठौर, आर 570 बलवीर यादव, आर 90 रामशरण यादव एवं आर 856 रामेश्वर यादव की भूमिका सराहनीय रही।

    Trending News

    Technology