More

    पोड़ी में अवैध रूप से सट्टा जुआ का कारोबार जोर शोर से पोड़ी थाना प्रभारी की मिलीभगत

    0. पोड़ी चौक-चौराहों व बस्ती से में बेख़ौफ़ फल फूल रहा अवैध जुआ सट्टा का कारोबार पोड़ी थाना प्रभारी के सर पर किसका है हाथ

     फाइल फोटो।

    हिमांशु सिंह ठाकुर ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- कवर्धा जिले के थांना पोड़ी क्षेत्र में अवैध जुआ एवं सट्टा का कारोबार धड़ल्ले के साथ फल-फूल रहा है वही आपको बता दे कि पोड़ी चौकी थांना नेशनल हाइवे से लगा हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग है जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग एक का नब्बे के चक्कर मे सारी गाढ़ी कमाई इन अवैध जुआ एवं सट्टा जैसे कारोबार में लुटा देते है वही घर पर इन्ही कारणों से रोजाना वाद-विवाद की स्थिति भी देखने व सुनने को हमेशा मिलती रहती है परंतु थाना प्रभारी पर कोई कार्यवाही नही किया जॉना यह संदेहास्पद का कारण है वही पुलिस कभी अब तक बड़े जुआड़ियों को पकड़ने में हमेशा नाकामयाब रहती है वजह थाना प्रभारी को साप्ताहिक हिस्सा पहुँचने के कारण कार्यवाही नही किया जाता वही पुलिस केवल छोटे तबके लोगों पर ही कार्यवाही करना जानती है जो कभी कभार इस एक के नब्बे बनाने कभी कभार ही दांव आजमाते है आपको बता दे कि आस पास के क्षेत्रों में जुआड़ियों व सटोरियों पर कार्यवाही नही होने को लेकर शहर में भी तरह-तरह के बातें सुनने को मिलती रहती है वही सूत्रों की मानें तो सटोरियों द्वारा पोड़ी के चाय दुकान व पान ठेले सहित आस पास के इलाकों में घूम-घूमकर सट्टा पट्टी लिखने का कार्य करते है वही अगर सूत्रों के अनुसार नाबालिक बच्चें, बुजुर्ग व युवा भी जुआ व सट्टा के आदि हो चुके है कि सट्टा के मदमस्ती में अपने घरों के सामानों को बेचने में कोई कसर तक नही छोड़ते जिससे घर के मुखिया इनकी हरकतों से काफी परेशान दिखाई देते है अगर देखा जाए तो नाबालिक बच्चें व युवा भी सट्टे व जुआ के नशे में इतने आदि हो चुके है कि इन्हें चोरी चमारी करने में भी कोई गुरेज नही रहता वही पोड़ी सहित आस पास क्षेत्र के लोगों सहित प्रबुद्धजनों ने अवैध जुआ सट्टा व शराब के कारोबार व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने पुलिस महानिरीक्षक व महानिर्देशक से कार्यवाही की मांग की है वही आपको बता दे कि पुलिस के तमाम अधिकारियों को जानकारी के बावजूद भी कार्यवाही नही किया जॉना राजनीतिक संरक्षण को दर्शाता है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोड़ी जैसे क्षेत्र में सट्टा एवं जुआ काफी सुर्खियों में है वही पोड़ी पुलिस को सट्टा एवं जुआ खिलाने वाले लोगों का हमेशा पता रहता है परंतु पुलिस को नाल खिलाने वाले जुआड़ियों से बड़े पैमाने पर साप्ताहिक चढ़ावा चढ़ने के कारण उन पर कार्यवाही नही की जाती है वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक कही न कही पुलिस के अधिकारियों के साथ खाइवालों के दोस्ताना संबंध है जिसे भरपूर रूप से निभाने का प्रयास किया जा रहा है वही पोड़ी के बस स्टैंड से करीब 100 मीटर की दूरी पर सट्टा एवं जुआ जैसे अवैध कारोबार फलने फूलने लगे है वही अगर पुलिस अधिकारी के बताए अनुसार कहा जाता है कि हमे इसकी कोई जानकारी नही है वही मुख्य रूप से नाल खाने वाले जुआड़ी पोड़ी के ही मुख्य निवासी है परंतु पोड़ी चौकी प्रभारी की मिलीभगत के कारण कार्यवाही करने से हाथ पैर कांप रहे है।

    *शोसल मीडिया का किया जा रहा उपयोग:-*

    मिली जानकारी के मुताबिक सटोरिये व जुआड़ी इतने चालाक है कि सोसल मीडिया में किसी तरह के पकड़ नही होने के कारण पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नही कर सकती जिससे आज कल यह अपना खेल सोसल मीडिया के माध्यम से खेला करते है जिससे कोई सुराग तक नही मिल पाता परंतु पुलिस को इसकी पूरी कानो कान खबर होने के बावजूद भी कार्यवाही नही करना राजनीतिक संरक्षण को जन्म देता है वही सूत्रों की माने तो इस पूरे खेल में सत्ता दल के सफेद पोशाक वाले नेता की मिलीभगत होने के कारण कार्यवाही नही किया जाता जिससे केवल खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है।

    पुलिस महानिर्देशक से जल्द ही थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग।

    पोड़ी क्षेत्र व आस पास के लोगो द्वारा जल्द ही इस विषय को लेकर गृहमंत्री व पुलिस महा निर्देशक से मुलाकात कर पोड़ी थांना प्रभारी व नाल खिलाने वाले जुआड़ियों पर कार्यवाही की जल्द मांग की जाएगी जिससे आस पास के क्षेत्रों में अवैध सट्टा व जुआ जैसे अपराधों पर कार्यवाही लगाम लग सके।

    —————————————-

    Trending News

    Technology