*पी एम आवास निर्माण के अपूर्ण कार्य समय सीमा में करें पूर्ण – आयुक्त मनरेगा श्री तारन प्रकाश सिन्हा*
*पी एम आवास, जनमन एवं मनरेगा के कार्यों की गहन समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश*

मुंगेली, // प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जनमन अंतर्गत आवास, तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आज जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त मनरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने की। बैठक में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय मौजूद रहे। बैठक के दौरान आयुक्त सह संचालक श्री सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*डीलर दीदियों के माध्यम से निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश*
श्री सिन्हा ने कहा कि आवास योजना के हितग्राहियों को कम दर पर रेत, सीमेंट, गिट्टी, शटरिंग प्लेट जैसी निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था डीलर दीदियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाए, जिससे स्व-सहायता समूहों को आजीविका से जोड़ा जा सके और उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त हो। उन्होंने ‘मोर गांव मोर पानी महाअभियान’ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितता अथवा शिकायत प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आवास योजना के हितग्राहियों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुर्गी पालन, मछली पालन, कूप निर्माण, डबरी निर्माण जैसे हितग्राही मूलक कार्यों को मांग अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत किया जाए।
*विशेष पिछड़ी जनजातियों को को जनमन आवास का मिले लाभ:*
आयुक्त श्री सिन्हा ने वनांचल क्षेत्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को जनमन आवास योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया गया। श्री सिन्हा ने कहा कि हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जाए कि वे स्वयं अपना पक्का मकान बनाएं, इसके लिए मैदानी कर्मचारियों द्वारा नियमित क्षेत्र भ्रमण कर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सभी विकासखंडों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण करने की बात दोहराई। साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ते हुए अपने पक्के आवासों की छतों पर सोलर पैनल स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
*अमृत सरोवरों में आजीविका गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश*
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी अमृत सरोवरों में आजीविका आधारित कार्य प्रारंभ किए जाएं। मछली पालन, फलदार वृक्षारोपण, फूल उत्पादन जैसे कार्यों को महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाए।
उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से कराने तथा लेबर बजट के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
आयुक्त श्री सिन्हा ने भू-जल स्तर में वृद्धि एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वनांचल क्षेत्रों में आजीविका डबरी निर्माण पर विशेष जोर दिया । इससे ग्रामीणों को रोजगार, जल संरक्षण और आजीविका—तीनों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत निर्मित सभी संरचनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
साथ ही सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मजदूरों का भुगतान समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
