More

    *पंचायत स्तर पर जन सूचना सिर्फ व्हाट्सएप्प तक सीमित! ग्रामीण रह रहे जानकारी से वंचित*

    मनोज साहू ब्यूरो जांजगीर-चांपा।जिले की जनपद पंचायत कटघरी से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पंचायत स्तर की जन सूचनाएं केवल व्हाट्सएप्प ग्रुप तक सीमित रह गई हैं।

    सूत्रों के अनुसार, रोजगार सहायक द्वारा जॉब कार्ड धारकों की KYC अपडेट के लिए सूचना केवल पंचायत के व्हाट्सएप्प ग्रुप में पोस्ट की गई, जिससे वे ग्रामीण जो इस ग्रुप में शामिल नहीं हैं, सूचना से पूरी तरह वंचित रह गए।

    वास्तविक नियमों के अनुसार, पंचायत स्तर की जन सूचना गांव में बुनियादी माध्यमों (जैसे मुनादी, नोटिस बोर्ड आदि) से दी जानी चाहिए, ताकि हर व्यक्ति तक सूचना पहुंचे। लेकिन वर्तमान में कई पंचायतों में व्हाट्सएप्प को ही सूचना का माध्यम बना लिया गया है, जिससे डिजिटल विभाजन (Digital Divide) स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

    स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ व्हाट्सएप्प पर सूचना देने से कई लोग KYC प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं, क्योंकि गांव के अधिकतर लोगों के पास न तो स्मार्टफोन है और न ही इंटरनेट की सुविधा।

    यह मामला प्रशासन के लिए एक गंभीर संकेत है कि जन सूचना का अधिकार डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं होना चाहिए। प्रशासन को पारंपरिक और स्थानीय माध्यमों से सूचना प्रसार सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि हर ग्रामीण को समान अवसर मिल सके।

    Trending News

    Technology