*◼️ चौकी चिल्फी द्वारा नाबालिग अपहृता को हैदराबाद में आरोपी राजा धृतलहरे के कब्जे से किया बरामद।*
*◼️ चौकी चिल्फी में अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 363, 366, 376, भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.01.2021 को प्रार्थी ने उसकी नाबालिग भांजी बिना बताये घर से चले जाने एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपह्रता एवं आरोपी राजा धृतलहरे का हैदराबाद बोरमपेट में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी राजा धृतलहरे के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी राजा धृतलहरे को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सउनि कुंदन सिंह राजपूत, आरक्षक भंवर सिंह मरकाम, महिला आरक्षक प्रेमलता धृतलहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।