🚩 राष्ट्रहित छात्रहित शिक्षकहित 🚩
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय सम्मेलन रायगढ़ में संपन्न*

मुंगेली:- अत्रि प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष मुंगेली ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ चार पुरुषार्थों – राष्ट्रीय हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित एवं शिक्षक हित की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिक्षक सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 03 व 04 जनवरी 2026 को पंजरी प्लांट, कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास, नगर निगम ऑडिटोरियम, रायगढ़ में किया गया . इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में माँ भारती की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन से शुरुआत की गई. शैक्षिक व्याख्यान के प्रथम सत्र में राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर श्री नारायण नामदेव जी ने अपने विस्तृत विचार रखें. सत्र के प्रभारी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी जी रहे.
द्वितीय सत्र में प्रभारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता उप प्राताध्यक्ष ने खुला मंच में विभिन्न जिलों के शिक्षक प्रतिनिधियों के विचार आमंत्रित किये जिसमें विभिन्न जिलों के 22 शिक्षक प्रतिनिधियों- टिकेश ठाकुर, शिव शंकर नामदेव, अनिल कुमार, मनीष देवांगन, पिन लाल पटेल, विपिन पाठक इत्यादि ने अपने स्वतंत्र विचार रखे. इसके पश्चात तृतीय सत्र में महासभा का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी मनोज राय प्रांतीय महामंत्री एवं गया राम राजवाडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष रहे. तत्पश्चात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन श्री टेकराम सेन प्रांतीय उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया.
शिक्षक सम्मेलन के दूसरे दिवस सत्र प्रभारी प्रांताध्यक्ष संजय ठाकुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 – शिक्षण प्रशिक्षण, राष्ट्रीय चेतना एवं समावेशी समाज की दिशा पर व्याख्यान हेतु आलोक शर्मा सेवानिवृत्त प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर तथा श्री अनिल पैकरा प्राचार्य डाइट धर्मजयगढ़ को आमंत्रित किया. इसमें प्रदेश भर के आए शिक्षकों अनिल गौरहा, संतोष तिवारी, राजेंद्र कुमार श्रीवास, ड़ा एम एल पटेल, डॉ ए के गुप्ता, सुरेन्द्र दुबे, वेद प्रकाश साहू, नीलकंठ वर्मा, श्रीमती वीणा तिवारी, श्रीमती वनमाला तिवारी, श्रीमती रश्मि द्विवेदी, ईश्वर तिवारी, सूर्यकांत शर्मा,रमेश तिवारी, जी. एस. ध्रुव प्राचार्य तेदुवा, सी. एस. पैकरा, डॉ. राम बाबू गुप्ता, कुंज राम ध्रुव, डी. सी. साहू, लोचन सिंह ध्रुव, संजय सिंह, संतोष पोर्ते,शिव श्रीवास,
रामेश्वर राठौर,गजाधर सिंह कँवर, जगदीश साहू, अनिल श्रीवास,
रजनीकांत पटेल, छेड़ीलाल श्रीवास,
जितेन्द्र भानू, प्रमोद पटेल, तुलाराम साहू,
ओमप्रकाश श्रीवास इत्यादि शिक्षको ने प्रशंसा की.
दूसरे सत्र में समाज और राष्ट्र निर्माण में पंच परिवर्तन में हमारा दायित्व क्या होगा में प्रमुख वक्ता गोपाल यादव पालक अधिकारी ने अपने व्याख्यान से शिक्षक समाज को नई दिशा दी. इस सत्र के प्रभारी सतीश तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे.
समापन कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य शिक्षा से ही बदलता है और शिक्षा की गुणवत्ता का सीधा संबंध शिक्षक की सोच, संस्कार और नवाचार से होता है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक भारत की सबसे बड़ी ताकत यह है कि एक सामान्य परिवार का बच्चा भी शिक्षा के बल पर सर्वोच्च पदों तक पहुंच सकता है. उन्होंने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षक केवल विषय पढ़ाने वाला नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र का निर्माता होता है। शिक्षक के भीतर पालक भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, संस्कार और राष्ट्र के प्रति समर्पण विकसित करती है. वित्त मंत्री ने रायगढ़ में शिक्षक सदन की मांग पर विधायक निधि से 20 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा भी की.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओंकार सिंह प्रांतीय प्रमुख संगठन मंत्री छ. ग. शिक्षक संघ द्वारा उठाए 09 सूत्रीय विषयों को सरकार के समक्ष सकारात्मक रूप से रखा जाएगा.
इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शक्ति व रायगढ़ के कैलेंडर का विमोचन भी किया.
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शिक्षक केवल बच्चों को शिक्षित ही नहीं करते, बल्कि उन्हें जीवन के उतार-चढ़ाव से लड़ने योग्य बनाते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों, गुणवत्ता और नवाचार पर केंद्रित यह सम्मेलन वास्तव में प्रशंसनीय है. नगर निगम रायगढ़ के महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि शिक्षक समाज के ज्ञान स्तंभ हैं.
विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद, राधेश्याम रठिया सांसद रायगढ़, श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद जांज गीर श्रीमती शिखा रविंद्र गबेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़, कमल किशोर पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत शक्ति रहे.
इस सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी में प्रदेश भर के विभिन्न विकासखंड, जिला, संभाग के पदाधिकारी- डॉ बी रघु, रविंद्र सिंह चौहान, हरि शर्मा, येनू कुमार दिल्लीवार, भुवन सिन्हा, रामनारायण मिश्र, शिवसेखर सिंह, केडी राय, तरुण सिंह राठौर, शैलेंद्र भदोरिया निर्मल शार्दुल टिकेश ठाकुर, अत्रि सिंह राजकुमार सिंह, भुवनेश्वर देवांगन गिरधारी राम, टीकम साहू, रविंद्र द्विवेदी, मानसिंह रठिया इत्यादि प्राचार्य, व्या., शिक्षक हजारों की संख्या में शामिल हुए.
ओंकार सिंह प्रमुख संगठन मंत्री
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि सम्मेलन से प्राप्त यह वैचारिक पाथेय हम सभी के कार्यक्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित जन प्रतिनिधियों, शैक्षिक समूह के साथियों, रायगढ़ पोषक जिला के मनोज राय, रंगारी जी समेत सभी साथियों का आभार जताया.
