घर अंदर घुस कर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हांथ मुक्काो से मारकर चोट पहूंचाने वालें कों भेजा जेल ।
आरोपी 1. मुन्नाच साहू पिता गुनुराम साहू उम्र 50 साल 02. उमेश साहू पिता मुन्नाक साहू उम्र 29 साल 03. रमेश साहू पिता मुन्ना साहू उम्र 22 साल तीनो साकिनान ग्राम डेहरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 मेमोरेण्डम कथन लेकर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर

कबीरधाम:-घटना का संक्षिप्त विवरण:- प्रार्थी द्वारिका चन्द्ररवंशी पिता स्वा0 उधोराम साहू साकिन डेहरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 03.01.2026 के रात्रि करीबन 08.00 बजे अरोपीगंण मुन्ना साहू एवं उमेश साहू, रमेश साहू साकिनान डेहरी के द्वारा प्रार्थी के घर का दरवाजा को धक्का मारकर घर अंदर घुसकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए कहने लगे की हम लोग कैलाश चंद्रवंशी के खेत को अधिया कमा रहे थे उसे तुम क्यो कमा रहे हो आज तुझे जांन से खतम कर देंगे की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुचाया है। मारपीट करते हुए बोल रहे थे कि तुमको मारने के पश्चात कैलाश चंद्रवंशी को भी जाकर मारेंगे कहने की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरू0 आरोपीगंण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/2026 बारा 331 (6) 296,115 (2)351, (3).3. (5) बीएनएस पजीबद्ध किया गया है। एवं प्रार्थी कैलाश चंद्रवंशी के रिपोर्ट पर आरोपीगंणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 04/2026 बारा 331 (6) 296,115 (2)351, (3).3. (5) बीएनएस कायम कर विवेचना दौरान आरोपीयों का कृत्यह अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक- 04.01.2026 को विधिवत गिरप्तार कर आज दिनांक- 04-01.26 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से निरीक्षक अमित कश्यप, उप निरी0 राजेश्वार सिंह ठाकुर, सउनि डोमन बंजारे प्र0आर0 देवनारायण चन्द्रैवंशी आर0 दिनेश चन्द्रिवंशी, हेमंत शर्मा, तोरण कश्यप एवं समस्त्क स्टाडप का सराहनीय योगदान रहा है।
