More

    *कलेक्टर ने ली धान खरीदी नोडल, समिति प्रबंधक एवं ट्रस्टेड पर्सन की बैठक*

    *कलेक्टर ने ली धान खरीदी नोडल, समिति प्रबंधक एवं ट्रस्टेड पर्सन की बैठक*

    *खरीदी में पारदर्शिता और रकबा समर्पण में तेजी लाने के दिए निर्देश*

    मुंगेली,// जिले में पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष धान खरीदी व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नोडल अधिकारियों, समिति प्रबंधकों एवं ट्रस्टेड पर्सन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में धान खरीदी के सफलतापूर्वक डेढ़ माह से अधिक पूर्ण होने पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा शेष अवधि में भी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया जाएगा।
    कलेक्टर ने रकबा समर्पण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिन समितियों में रकबा समर्पण की प्रक्रिया धीमी पाई गई, वहां तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को उन्होंने शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वास्तविक किसानों को ही लाभ मिले और शासन के हित सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि अवैध धान के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और पारदर्शी धान खरीदी सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
    कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों से लेकर परिवहन मार्ग तक सख्त निगरानी रखने तथा अवैध धान खपाने वाले कोचियों एवं बिचौलियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सतर्क ऐप एवं कमांड सेंटर के माध्यम से धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया की जिला एवं राज्य स्तर पर बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समितियों में बिना गेट पास के प्रवेश पर प्रतिबंध, प्रवेश के समय जीपीएस की सक्रियता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित प्रक्रिया का पूर्ण पालन करते हुए पारदर्शी धान खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने राजस्व अधिकारियों से टोकन सत्यापन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि टोकन जारी करने से लेकर धान खरीदी तक प्रत्येक चरण में सघन जांच एवं सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। धान खरीदी से संबंधित जो भी एलर्ट प्राप्त हों, उन्हें गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव, मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज सहित सहकारिता, खाद्य, विपणन एवं सीसीबी के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

     

    Trending News

    Technology