More

    अवैध प्रतिबंधित 90 स्ट्रीप 720 नग नशीली कैप्सूल के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार।

    अवैध नशे के सौदागार के विरूद्ध कुसमुंडा पुलिस एव सायबर टीम की सख्त कार्यवाही।

    कोरबा – पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू. उदय किरण द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली दवाओ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में कुसमुंडा पुलिस को दिनांक 27.03.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो युवक विकास नगर मेन रोड शिव मंदिर कुसमुंडा के पास एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल गाड़ी क्रमांक CG 12 BG 0914 में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक दरी श्री रॉबिंसन गुरिया से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना कुसमुंडा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये हुलियानुसार युवकों को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम सलमान अंसारी पिता उस्मान अंसारी उम्र 20 वर्ष सा. मदरसा के पास विकास नगर कुसमुंडा थाना कुसमुंडा कोरबा, मुकेश कुमार केवट पिता स्व. रामायण सिंह उम्र 27 वर्ष सा. बाकी 4 नंबर थाना बाकीमोगरा कोरबा का रहने वाला बताया जिसके पास एक मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स गाड़ी नंबर CG 12 BG 0914 के डिक्की मे एक पॉलिथीन मिला जिसकी तलाशी लेने पर Pyeevon spas Puls कंपनी का 90 स्ट्रीप 720 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। उक्त 90 स्ट्रीप 720 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के संबंध में युवकों को बिल प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवकों के विरुद्ध धारा- 22 एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही किया गया है। आरोपी युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

    Trending News

    Technology