====================
नवागढ़
====================
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सड्डू फैस 1 कालोनी में मंगलवार की सुबह गृहणियों ने एकत्रित होकर योग किया और स्वस्थ होने का संकल्प लिया। अंतररष्ट्रीय योग दिवस पर गृहणियों के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान योग की महत्ता के विषय में श्रीमती सोनल सिंह ने महिलाओ को जागरूक किया गया। योग शिविर में कालोनी के सभी गृहणियों और कामकाजी महिलाए और अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।
हैप्पी योगा क्लास की संचालिका सोनल सिंह ने बताया कि योग के माध्यम से महिलाओ ने शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य लाभ लिया है। इस लिए अब रोज सुबह योग करने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर श्रीमती प्रीति सक्सेना, दास मैडम, भारती राजोरिया, जयति मैडम, जीना मैडम, पुष्पा मैडम, द्वावेदी मैडम ने योग किया।