डेमो पिक
बांदा यूपी बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।सोशल मीडिया पर चल रही खबर के मुताबिक एक अधेड़ व्यक्ति ने एक सांप को ही अपना निवाला बना लिया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि कमासिन थाना के स्योहत गांव निवासी माताबदल सिंह खेत से घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में उन्हें सांप ने काट लिया। इसके बाद माता बदल को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने सांप ही अपना निवाला बना लिया। इसके बाद जब वह घर आये तो हाथों पर खून देखकर घर वालों ने पूछा, तब उन्होंने पूरी कहानी बताई। इसके बाद तुरंत परिजनों ने माता बदल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि व्यक्ति खतरे से बाहर है उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।इस घटना की चर्चा तेजी से चल रही है।