बिलासपुर -वैसे तो पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए शिकायत के बाद चंद पलों में ही जाँच पूरी कर एफआईआर दर्ज कर देती है लेकिन महाठग आर.एस बागड़िया के मामले में पुलिस ने कुछ विशेष रूचि ली है जिस आदतन ठग के खिलाफ पुलिस अपराध दर्ज करने की बजाए पीड़ित पक्षो को ही पुलिस थाने के चक्कर कटवा रही है और महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस जाँच पूरी नही कर रही है जबकी पुलिस पहले भी इस आदतन ठग आर.एस बागड़िया के खिलाफ स्टाम्प एग्रीमेंट और लेनदेन की साक्ष्यो के आधार पर धोखाधड़ी 420 का जुर्म दर्ज है चुकी है संगीता कुमारी परिजात कालोनी निवासी से आर एस बागड़िया द्वारा मकान और जमीन देने के नाम पर स्टाम्प नोटरी कराकर 20 लाख रुपए यैठने के पश्चात नही क्रेता को नही जमीन मिला और नही मकान मिला. महाठग आर एस बागड़िया ने हासिल किये रकम को भी वापस नही किया।
इसी तरह आर एस बागड़िया उर्फ रसपाल के द्वारा प्रदीप अग्रवाल से जमीन बिक्री करने के पश्चात मुनाफे में हिस्सेदारी देने का वादा कर स्टाम्प नोटरी कराकर 20 लाख रुपए खाता स्तान्तरण के माध्यम से हासिल कर लिया गया बाद में प्रदीप अग्रवाल को नही उक्त रकम वापस किया गया और नही किसी तरह का मुनाफा हुआ बल्कि आर.एस बागड़िया द्वारा उल्टा प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ सूदखोरी की शिकायत सिविल लाइन थाना में कर दी गई जिस मामले में जाँच जारी है ठगी करने में महारत हासिल कर चुके आर एस बागड़िया ने इतना ही नही बल्कि अनेकों प्रकार के ठगी की अपराध को अंजाम दिया है इसी तरह सरकण्डा के श्यामू सिह और अजीत सिह के साथ भी पत्नी के माध्यम से स्टाम्प नोटरी कराकर 10 लाख रुपए यैठ लिया है और उल्टा श्यामू सिह कपिल नगर निवासी के खिलाफ बागड़िया दंपत्ति ने सूदखोरी की शिकायत कर रखा है जिस मामले में पुलिस की तस्दीक जारी है
*दीगर राज्य समेत छत्तीसगढ़ में आर.एस बागड़िया के खिलाफ 420 के दर्जनों जुर्म दर्ज,अनेक मामलों में एफआईआर दर्ज है*
आपको बता दे महाठग आर.एस बागड़िया के खिलाफ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के थाना में भी लाखों रुपए की ठगी का जुर्म दर्ज है जिस अपराध में रसपाल उर्फ आर एस बागड़िया जेल से माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर जमानत में रिहा है बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में 420 के 2 प्रकरण है कोनी थाना में 1,सरकण्डा में 1,मुंगेली जिला के पथरिया थाना में 1 प्रकरण चल रहा है और अनेकों मामले में एफआईआर होना बाकी है सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि महाठग आर.एस बागड़िया ने एक ब्यक्ति प्रतिष्ठित ब्यापारी को 50 लाख का चूना लगाया है और यह भी जानकारी है
अभी तक तकरीबन 5 करोड़ रुपए का चूना लोगो को लगा चुका है बिलासपुर पुलिस अगर जल्द इस महाठग आर.एस बागड़िया जो अपने आप को कानून का ज्ञातब्य समझ रहा है इस महाठग पर शिकंजा नही कसती है तो और भी लोगो को आर.एस बागड़िया अपना शिकार बना सकता है