तिजराम साहू मुंगेली // कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज नगर पालिका परिषद मुंगेली के राजेंद्र नगर वार्ड में खुले अनुपयोगी बोरवेल की जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत और नगर पालिका परिषद मुंगेली की टीम ने उक्त स्थान पर तत्काल पहुंचकर अनुपयोगी बोरवेल को कैप लगवाकर ढका गया। वहीं खुले अनुपयोगी बोरवेल की सूचना देने वाली जागरूक नागरिक मीनाक्षी यादव को गुलदस्ता भेटकर सम्मानित किया गया।